फ्री होस्टिंग ?
free Web Hosting ?
होस्टिंग क्या है
होस्टिंग एक ऑनलाइन सर्वर है जो आपकी वेबसाइट के डाटा को स्टोर करता है और पुरी
दुनिया में पहुचता | जैसे हमने अपनी वेबसाइट पर कुछ डाला हुआ है फोटो, विडियो या
कुछ लिखा भी हो सकता है अब ये जो डाटा है यह आपके वेब होस्टिंग सर्वर में सेव होता
या स्टोर होता है वेब होस्टिंग सर्वर एक
कंप्यूटर मशीन होती है जो किसी भी देस के किसी भी कोने में हो सकती है और यह
24 घंटे काम करती है वेबसाइट होस्ट करने का मतलब आप अपनी वेबसाइट बंना सकते है और
उसमे समय-समय पर बदलाव भी कर सकते है | वेब होस्टिंग सर्वर आपको ऑनलाइन स्पेस (
space ) देता है जिससे आप अपनी वेबसाइट का डाटा स्टोर कर सके और कुछ भी अपलोड कर
सकते है इसके लिए आपको पैसे देने होंगे पर में आपको फ्री में होस्टिंग करना बताउगा
| और हा अगर आप अपनी वेबसाइट wix या weebly जैसी वेबसाइट पर जाकर बनाते है तो आपको
वेब होस्टिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी |
वेब होस्टिंग कई तरीके की होती है |
- शेयर्ड होस्टिंग ( Shared Hosting )
शेयर्ड होस्टिंग एक
कमरे की तरह है जिसमे आपको कम जगह या कम स्पेस ( Space ) मिलता है और इसमें आप एक
वेबसाइट होस्ट कर सकते है | ( जैसे 500 Mb से लेकर 5
GB तक )
- वि.पि.अस होस्टिंग ( V.P.S Hosting )
वि.पि.अस होस्टिंग
जैसे एक बड़ी सी बुल्डिंग में आपका एक छोटा सा घर या छोटा फ्लैट भी कह सकते है
इसमें आपको अच्छा स्पेस मिलता है और साथ में कुछ और आप्शन भी जुड़ जाते है जिसकी
मदद से आप अपनी होस्टिंग और अच्छी और बहतर कर सकते है | (
जैसे 5 GB से लेकर 20 GB तक )
- देरिकातेद होस्टिंग ( Dericated Hosting )
देरीकातेद होस्टिंग
उससे कहते है जिसमे आपको पूरा सर्वर मिल जाता है आप खुद अपना सर्वर बना सकते है और
दुसरो को सर्वर दे भी सकते है इसमें आप एक साथ कई वेबसाइट होस्ट कर सकते है और
इसमें इतना स्पेस मिलता है की आपको कोई कमी नहीं पड़ेगी |(
जैसे 60 GB से लेकर 100 GB तक )
कुछ कंपनी पैसा लेकर वेब होस्टिंग
देती है और कुछ आपको फ्री | तो मैं आपको बताउगा दोनों मैं क्या फर्क है और कोनसा
आपको बेस्ट होगा |
पैसे देकर होस्टिंग और फ्री
होस्टिंग में क्या अंतर है ?
अगर आप पैसा देकर
होस्टिंग करते है तो आपको अच्छा स्पेस मिल सकता है साथ ही साथ आपका डाटा सुरछित
रहता है अगर भविष्य में कभी आपकी वेबसाइट क्रेश या ख़राब हो जाती है तो कंपनी पहले
से ही आपका डाटा का बैकअप लेकर रखती है जिससे आपको कोई परशानी न आये | पैसा देकर
होस्टिंग के लिए इन कंपनी को सबसे अच्छा माना गया है
फ्री होस्टिंग के
लिए कुछ कम्पनीया है जो फ्री होस्टिंग देती है फ्री होस्टिंग में आपको कम स्पेस
मिलता है जैसे 500 Mb बस और इसमें आप एक ही वेबसाइट होस्ट कर सकते है काम यह भी
पूरा वही करेगी बस स्पेस कम होगा और आपके डाटा की कोई गारंटी नहीं होगी आपको अपना
बैकअप खुद लेना होगा | फ्री होस्टिंग के लिए सबसे अच्छा मेरे हिसाब से यह दो
वेबसाइट है
में आपको यही कहुगा
अगर आप पहली बार होस्टिंग कर रहे है तो आपको फ्री होस्टिंग करनी चाहिए पहले |
जिससे आपको सिखने मिलेगे और इससे आपको कोए नुक्सान भी नहीं होगा तो पहले फ्री पर
जाकर कोशिस करे उसके बाद पैसा खर्च करे | अगर बुद्धिमान हो तो |
No comments:
Post a Comment