Sunday, 19 June 2016

Free Domain name

फ्री में डोमेन नाम कैसे बनाते हैं ...?

How to Purchase Free Domain Name?



हेल्लो फ्री मैं डोमेन नाम कैसे बनाते हें| पहले जान लेते है डोमेन नाम होता क्या है, डोमेन नाम उससे कहते है जो इन्टरनेट पर आपकी वेबसाइट को खोजने में मदद करता है और उसकी मदद से लोग आपकी वेबसाइट तक पहुच पाते हैं | अच्छा डोमेन वही होता है जो छोटा हो कहने में आसन हो |
जैसे ( For Example :-  www.my.com )  ( www.olx.com )   ( www.books.com
इसी तरह आप भी अपना डोमेन सोचे जो छोटा हो और कहने में आसन हो |


फ्री मैं डोमेन कैसे रजिस्टर्ड करते है ?

बहुत से ऐसे ऑनलाइन सर्वर ( online Server ) है, जो फ्री मैं डोमेन नाम देते है अगर अभी आप नये है तो आपको फ्री डोमेन से ही शुरु करना चाहिए | जिससे आपको नुक्सान भी नहीं होगा और आप सीख भी जायेगे | और यह आप खुद कर सकते है बिना किसी की मदद से और बिना किसी को पैसे दिए |
सबसे पहले आपको एक नाम सोचना है नाम कोई भी हो सकता है आप अपने नाम का भी डोमेन ले सकते | या जिस कार्य को आप शुरु करना चाहते है  ( जैसे:- दुकान, होटल या कोई बिज़नेस |  ) तो आप उस पर भी डोमेन रजिस्टर्ड करा सकते है और कोशिस करे डोमेन नाम छोटे से छोटा हो |
डोमेन नाम रजिस्टर्ड करने के लिए आपके पास एक ईमेल एड्रेस होना जरुरी है | जब आप डोमेन रजिस्टर्ड के लिए वेबसाइट पर जाते है तो सबसे पहले वहा आपको अपना एक अकाउंट ( account ) बनाना होगा | अकाउंट बनाते समय अपना यूजर आई-डी और पासवर्ड जरुर याद रखे | क्योंकि जब आप अपना डोमेन होस्ट करेगे और वेबसाइट बनायेगे तोह इसकी आपको जरूत पड़ेगी |
डोमेन रजिस्टर्ड के लिए कुछ वेबसाइट है जो आपको फ्री डोमेन देती है बिना पैसे लिए और एक बात जरुर याद रखे हर डोमेन सिर्फ 1 साल के लिए ही रजिस्टर्ड होता है और उसके बाद आपको फिर रेनेव ( Renew ) करवाना पढता है |

फ्री में डोमेन रजिस्टर्ड करने के लिए यहाँ क्लिक करे |

  1. www.cucc.com  { .cu.cc }
  2. www.freedomain.com  { .ml , .tk , .cf , .gf }


यह दो ऐसी वेबसाइट है जो आपको फ्री में डोमेन देंगी | बिना पैसे लिए और बिना कोए दिकत के |


{ इसके लिए आपको क्या-क्या जरूरी हैं | }

आपके पास एक ईमेल एड्रेस होना जरुरी है नहीं तो आप डोमेन रजिस्टर्ड नहीं करा सकते | ( example@gmail.com )


डोमेन रजिस्टर्ड करने से पहले कुछ बाते याद रखे |

  1. डोमेन नाम छोटा हो और आसन हो |
  2. ईमेल एड्रेस सही दे | नहीं तोह डोमेन रजिस्टर्ड नहीं होगा |
  3. अपना डोमेन रजिस्टर्ड करते समय अपना यूजर नाम और पासवर्ड याद रखे | इसकी आपको जरुरत पड़ेगी |








No comments:

Post a Comment